विष्णुगाड-पीपलकोटी परियोजना से प्रभावित शिव नगरी छोटी काशी ग्रामसभा हाट के लोगों द्वारा किया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन. फोटो में लोगों द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन दिखाया गया है. ग्रामवाशियों का कहना है की उनको मूल भूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. जिसमे सबसे बड़ी समस्या पानी की है. परियोजना में हुए टनलों के निर्माण से गाँव के सारे जल स्रोत सूख चुके हैं और जो पीने के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं उनमे भी तीन से चार दिन तक पानी नहीं आता. लोग गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. गाँव तक पहुँचने के लिए आजतक पुल नहीं बना और गाँव का जो प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर है उसको भी परियोजना के मलबे द्वारा नुकसान पहुँचाया जा रहा है. ग्रामसभा हाट का कथित रूप से “स्वेच्छा” विस्थापन टीएचडीसी और ग्राम प्रधान ने बिना ग्रामीणों की सहमति से किया जिसकी वह जांच चाहते हैं.