बजट (2019-20) में पानी के लिए वादों, प्राथमिकताओं और प्रावधानों का विरोधाभास

इस वर्ष के बजट में जल शक्ति मंत्रालय को लिए आवंटन में वृद्धि नहीं की गयी है. जबकि देश पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. सच में वित्त मंत्री ने कहा है कि CAMPA के अंतर्गत भूमिगत जल पुनर्भरण का कार्य किया जायेगा. CAMPA एक फण्ड है जिसमे उन लोगों द्वारा रकम जमा की जाती है जो की जंगल को काटकर जल विद्युत या अन्य कार्यों के लिए जंगल काटते हैं. CAMPA का मूल उद्देश्य जंगल का दूसरे स्थानों पर पुनर्स्थापन है. इसलिए पहली समस्या ये है की CAMPA से भूमिगत जल के पुनर्भरण के कार्य को करना उसके मूल उद्देश्य के विपरीत है. दूसरी बात यह है कि अगर हम यह मान भी लें कि CAMPA के अंतर्गत राशि का उपयोग किया जायेगा तो CAMPA के अंतर्गत जो प्रक्रिया है बहुत जटिल है और हजारों करोड़ रुपया CAMPA के अंतर्गत वर्तमान में पड़ा हुआ है जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. अतः आने वाले समय में भूमिगत जल के पुनर्भरण को बढ़ावा देने का कोई ठोस रास्ता नहीं है.

सम्बंधित पोस्ट के लिए क्लिक करें