क्या वास्तव में बांग्लादेश को जलवायु परिवर्तन शमन में सफलता मिल रही है ?

भारत में कार्बन उत्सर्जन बांग्लादेश को प्रभावित करेगा लेकिन उतना ही अन्य सभी देशों का कार्बन उत्सर्जन. कार्बन उत्सर्जन एक वैश्विक मुद्दा है. भारत पर बांग्लादेश के परिपेक्ष के लिए बांग्लादेश में बाढ़ के कारणों पर ध्यान देना अधिक है. फरक्का बैराज में गंगा के पानी के बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश समझौते में 50-50 प्रतिशत पानी का वितरण किया गया है. हालांकि, तलछट 90 प्रतिशत बांग्लादेश में और केवल 10 प्रतिशत हूगली में जा रही है. यह बांग्लादेश में बाढ़ के कहर का मुख्य कारण है. सिंचाई के लिए भारत के द्वारा गंगा के पानी के बहाव को कम करने से समस्या बढ़ रही है जो बाढ़ के प्रभाव में कमी लाने और गंगा नदी की तलछट को भारत और बांग्लादेश दोनों से समुद्र में प्रवाहित करने की क्षमता रखती है. इसलिए हमारे देश में नदी के पानी को रोकने से दोनों बिहार और बांग्लादेश में बाढ़ आती है.

सम्बंधित पोस्ट के लिए क्लिक करें